माँ वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, नवंबर से रोज 15000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 30, 2020

जम्मू। शुक्रवार को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कहा कि एक नवंबर से प्रतिदिन 15000 श्रद्धालुओं को माता वैष्णोदेवी धर्मस्थल पर दर्शन करने दिया जाएगा। बता दे कि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते यहाँ पाबंदिया लगा दी गयी थी, और सिर्फ 7000 श्रद्धालुओं को ही वहां जाने की अनुमति दी थी।

वही, अब नयी मानक संचालन प्रक्रिया में प्रशासन ने कहा कि, ” आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों के तहत राज्य कार्यकारी समिति आदेश देती है कि दिशानिर्देश 30 नवंबर, 2020 तक जारी रहेंगे और बस उसमें थोड़ा बदलाव किया गया, अब एक नवंबर, 2020 से 7000 के बजाय 15000 श्रद्धालुओं को कटरा के एसएमवीडी धर्मस्थल जाने की जाने की इजाजत होगी।”

बता दे कि, त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित धर्मस्थल कोरोना वायरस महामारी के चलते लगभग पांच महीने तक बंद रहने के बाद 16 अगस्त को खुला गया था। हालांकि प्रारंभ में प्रशासन ने 2000 श्रद्धालुओं को अनुमति दी थी, जिसमें बाहर के बस 100 तीर्थयात्रियों को ही अनुमति दी गई थी। वही, बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि, यात्रा पंजीकरण काउंटरों पर भीड़ को रोकने के लिए श्रद्धालुओं का ऑनलाइन पंजीकरण जारी रहेगा। भवन, अर्धकुवारी और जम्मू में बोर्ड के लॉज सभी निर्धारित एसओपी के अनुपालन के साथ खुले हैं।