पनीर, चक्का, मावा और घी निर्माताओं के लिए खुशखबरी, 29 दिसम्बर को होगा सम्मेलन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 26, 2020

इंदौर 26 दिसम्बर, 2020
जिला प्रशासन एवं एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में खाद्य सुरक्षा एवं मापदण्डों को बनाए रखने के लिए मंगलवार 29 दिसम्बर, 2020 को दोपहर 2.00 बजे से खेल प्रशाल स्थित लाभ मण्डपम् रेसकोस रोड इंदौर में प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग से संबंध्द विशेषज्ञों/अधिकारियों द्वारा पनीर, चक्का, घी, मावा व दूध के अन्य प्रोडक्ट बनाने वाले छोटे-बड़े निर्माताओं को जागरूकता प्रशिक्षण के साथ नियम कानून एवं खाद्य सुरक्षा मापदण्डों से अवगत कराया जायेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह विशेष रूप से उपस्थित होगें। वहीं एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं खाद्य सुरक्षा के राष्ट्रीय प्रशिक्षक रामनाथ सूर्यवंशी, याशी श्रीवास्तव कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। जिले के सभी डेरी निर्माताओं से इस विशेष प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।