गणतंत्र दिवस पर गेमर्स के लिए खुशखबरी, FAU-G गेम हुआ लॉन्च

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 26, 2021

नई दिल्ली। आज देश में गणतंत्र दिवस का तो जश्न छाया ही है साथ में अब गेमर्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है। जो लोग पब्जी खेलते थे और भारत- चीन के बीच चल रहे विवाद के चलते पब्जी बेन कर दिया गया था। जिसके बाद खबर यह सामने आयी थी कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पब्जी से ही मिलता जुलता एक गेम लॉन्च करने वाले है जिसके कई फायदे होंगे और इसकी कुछ अर्निंग आर्मी को मदद करेगी। जिसके चलते आज गणतंत्र दिवस के मौके पर खबर आयी है कि देश में इंडियन शूटिंग गेम्स FAU-G गेम को लॉन्च कर दिया गया है।

वही अब यह गेम गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध हो गया है और यूजर्स इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। इस गेम ने लॉन्चिंग से पहले ही लोकप्रियता की नई बुलंदियों को छू लिया था। इस गेम ने हाल ही में गूगल प्लेस्टोर पर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हासिल किए थे। वही FAU-G को बनाने वाली कंपनी एन कोर गेम्स (nCore games) के को-फाउंडर विशाल गोंडाल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा है कि FAU-G गेम्स का उद्देश्य भारती सैनिकों की जिंदगी को लोगों के सामने दिखाना है और वे कैसे सीमा पर हमारे देश के लिए लड़ते हैं। विशाल गोंडाल ने बताया है कि FAU-G का पहला स्टेज लद्दाख स्थित गलवान वेली पर इसलिए आधारित है क्योंकि यह गेम अन्य गेम से अलग है।

साथ ही बेटल रॉयल मोड के बारे में बात करते हुए गोंडाल ने बताया है कि एक बार हम इस ऐप को लॉन्च कर दें, उसके बाद लोगों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर आगे अपडेट किया जाएगा। अगर फीडबैक में बेटल रॉयल मोड की डिमांड आती है तो कुछ समय बाद इस मोड को लॉन्च किया जा सकता है।
गोंडाल ने आगे बताया है कि हम इस ऐप से होने वाली कमाई का लगभग 20प्रतिशत हिस्सा ‘भारत के वीर’ फाउंडेशन को देंगे। फौजी ऐप को मुफ्त में भी खेला जा सकेगा। जबकि परचेस वेरियंट में यूजर्स प्लेयर को कस्टमाइज कर सकेंगे, जैसे स्किन कलर और भी कई चीज।