नए साल में क्रिकेट फेंस के लिए खुशखबरी बीसीसीआई ने घरेलू सीरीज के लिए जारी किया शेड्यूल , देखें

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: December 8, 2022

नए साल में क्रिकेट फेंस के लिए खुशखबरी बीसीसीआई ने घरेलू सीरीज के लिए जारी किया शेड्यूल , देखें

जनवरी-फरवरी में ही छह मैचों के लिए भारत न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इंदौर, रांची और लखनऊ को भी एक-एक मैच की मेजबानी मिली है। इंदौर में 24 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे खेला जाएगा। वहीं, 27 जनवरी को रांची में पहला टी20 खेला जाएगा। 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 खेला जाएगा। इस सीरीज का अंत अहमदाबाद में होगा।

इसके साथ ही जनवरी-फरवरी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के कार्यक्रम का भी ऐलान किया गया। जनवरी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें यहां तीन टी-20 और तीन वनडे खेलने आएंगी। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच तीन, पांच और सात जनवरी को क्रमश: मुंबई, पुणे और राजकोट में होंगे। वहीं वनडे मैच गुवाहाटी, कोलकाता और त्रिवेंद्रम में 10, 12 और 15 जनवरी को खेले जाएंगे।