गोवा सरकार ने Ivermectin दवा को दी मंजूरी, WHO ने कहा न करे इस्तेमाल

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 11, 2021

कोरोना महामारी के बीच गोवा सरकार ने बीते दिन कोरोना मरीजों के इलाज में आइवरमेक्टिन दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है, साथ ही राज्य सरकार ने 18 साल से ज़्यादा उम्र वाले लोगों को इस दवाई के इस्तेमाल की मंजूरी दी है, ख़ासकर इस दवा का उपयोग बुख़ार के लिए किया जाता है। इस दवा के उपयोग की जानकारी गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे द्वारा दी गई थी, लेकिन अब इस दवा के इस्तेमाल को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक जरुरी सुचना जाहिर की है।

गोवा सरकार ने राज्य में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को Ivermectin के इस्तेमाल की सलाह दी है, लेकिन राज्य सरकार की इस मंजूरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दवाई के इस्तेमाल को गलत बताया है। WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने इस दवा के संबंध में एक ट्वीट किया है, और बताया है कि ‘किसी भी नई बीमारी के लिए इस्तेमाल हो रही दवाइयों की सुरक्षा और प्रभावकारिता जरूरी होती है, WHO क्लीनिकल ट्रायल के इतर कोविड के इलाज में आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल के खिलाफ है।’ इतना ही नहीं WHO के अलावा जर्मन हेल्थकेयर एंड लाइफ साइंसेज़ Merck ने भी इस दवा के इस्तेमाल को न मंजूरी दी थी।

गोवा सरकार ने Ivermectin दवा को दी मंजूरी, WHO ने कहा न करे इस्तेमाल

https://twitter.com/doctorsoumya/status/1391865641330688000?s=20

बीते दिन गोवा सरकार ने यह एलान किया था कि राज्य में Ivermectin का उपयोग कोरोना रोगियों के इलाज में किया जायेगा, साथ ही उनका कहना था कि 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को Ivermectin की पांच टैबलेट लेना होगी और यह राज्य के अस्पतालों में उपलब्ध होगी, लेकिन WHO ने इस दवा के खिलाफ दूसरी बार चेतावनी दी है। अमेरिकी FDA के अनुसार इस दवा के इस्तेमाल से उल्टी, डायरिया, पेट में दर्द जैसे दुष्प्रभाव भी हो सकता है।