संसद सत्र शुरू होने से पहले बोले गुलाम, कहा- देश में डर का माहौल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस पार्टी के बीच हुए राजनीतिक मतभेद के बाद आज गुलाम नबी ने संसद के कल से शुरू होने जा रहे मॉनसून सत्र को लेकर बयान दिया. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पूरे देश में डर का माहौल है. संसद सत्र का आगाज बहुत मुश्किल परिस्थिति में होने वाला है.

गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि सासंदों की भी यही स्थिति है. दुनिया में परिस्थितियां तेजी से बदल रही हैं जिस पर संसद में चर्चा होना आवश्यक है. सीमा पर बढ़ते हुए तनाव को लेकर भी गुलाम ने अपनी बात रखीं. उन्होंने कहा कि लद्दाख में भारत और चीन की सेना आमने-सामने है और वहां तनाव का माहौल है.

गुलाम नबी ने जीडीपी, महंगाई और नई शिक्षा नीति जैसे कई मुद्दे बताए जिन पर संसद में विपक्ष की ओर से सवाल उयहाए जा सकते हैं. गुलाम नबी आजाद ने माना कि इन मुद्दों के बारे में देश की जनता जानना चाहती है. बता दें कि सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र को लेकर कोरोना की गाइडलाइन का मुख्य रूप से पालन होगा. कोरोना महामारी के कारण प्रतिदिन 4 घंटे लोकसभा बैठेगी.