यूपी में भी अब सरकारी नौकरी पाना होगा आसान, सरकार ने जारी किया आदेश

Mohit
Published on:

लखनऊ। केंद्र सरकार के सराकरी नौकरी के लिए बनाई नई नीति को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी सरकारी नौकरी के लिए अहम फैसले लिए हैं। जिसके मुताबिक अब यूपी में भी भर्ती परीक्षाओं के लिए केंद्रीकृत एजेंसी बनाने का फैसला किया है।

यह एजेंसी सभी श्रेणी की नौकरियों के लिए समय समय परीक्षाएं करवाएगी। ऐसा करने से विभिन्न विभागों पर परीक्षा कराने का भार कम हो जाएगा। गुरुवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत सरकार की तर्ज पर राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक एजेंसी बनाई जाए।

योगी ने बताया कि भविष्य में यही एजेंसी सभी प्रकार की भर्ती परीक्षाओं और रिजल्ट जारी करने के लिए जिम्मेदार होगी। इसके लिए परीक्षा नियमित और सुचारु ढंग से किया जाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों पर कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सर्विलांस, डोर-टू-डोर सर्वे और मेडिकल टेस्टिंग को प्रभावी बनाया जाए। इसके साथ ही राज्य में आवाजाही को बढ़ाते हुए सीएम ने बसों के अंतर्राज्यीय आवागमन को सुचारु बनाने और सभी निर्धारित रूटों पर परिवहन निगम की बसें चलाने के निर्देश दिए है।