बिना सुचना के अनुपस्थित रहने वाले 14 कर्मचारियों पर गिरी ग़ाज, आयुक्त ने दिए वेतन राजसात के निर्देश

Rishabh
Published on:

इंदौर दिनांक 15 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निगम कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार रिमूव्हल विभाग के अंतर्गत रात्रिकालीन दल व निगम के झोनल कार्यालयो में रात्रिकालीन सेवा में पदस्थ 14 से अधिक कर्मचारियो द्वारा बिना सूचना व सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर माह मार्च 2021 के वेतन/पारिश्रमिक में से 07 दिवस का वेतन/पारिश्रमिक भुगतान राजसात करने के आदेष जारी किये गये।

विदित हो कि निगम कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार रिमूव्हल विभाग के अंतर्गत रात्रिकालीन दल एवं विभिन्न झोनल कार्यालयो पर रात्रिकालीन डयूटी में कार्यरत 14 कर्मचारी जिनमें रिमूव्हल विभाग के प्रकाष बापु धीरे, पंकज कैलाष वर्मा, राधेष्याम बलराम गौड, सुनिल महेन्द्र कुषवाह, दीपक आलोक सिंह, सुरेष नरसिंह ठाकुर, पारू ताराचंद, सोमेन्द्र जुगलकिषोर यादव, आकाष नकवाल, झोन 4 के धीरज यादव, प्रेमनारायण पाठक, नीरज यादव, झोन 19 के संजय रघुनाथ, स्वास्थ्य कन्टोल रूम के राजेष चैहान सहित कुल 14 कर्मचारी जो कि अपने कर्तव्य स्थल पर अधिकांष दिवसो मं बिना सूचना/सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहते है, जिससे स्पष्ट है कि उल्लेखित 14 कर्मचारियो द्वारा निगम कार्य में कोई रूचि नही है, जो कार्य के पति लापरवाही व उदासीनता प्रदर्षित करता है।

इस पर आयुक्त पाल द्वारा उपरोक्त उल्लेखित 14 कर्मचारियो द्वारा कार्य में लापरवाही करने व बिना सूचना के कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर माह मार्च 2021 के वेतन/पारिश्रमिक में से 07 दिवस का वेतन/पारिश्रमिक भुगतान राजसात करने के आदेष जारी किये गये।