Delhi Shootout में मारा गया गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी, 7 लाख का था इनाम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 24, 2021

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज उस समय हड़कंप मच गया जब रोहिणी कोर्ट परिसर में घमकेदार फायरिंग हुई। आपको बता दें कि, आज यानि शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बदमाशों ने पेशी पर लाए गए गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर हमला कर दिया। वहीं वकील की ड्रेस में पहुंचे हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो जितेंद्र गोगी पर हमला करने वालों को भी मार गिराया। इसके साथ ही कोर्ट परिसर में हुए शूटआउट में एक महिला वकील के भी घायल होने की खबर है।

ALSO READ: MP News : कमलनाथ का बीजेपी को तंज, ट्वीट कर कहा- देशभर में रोज़ प्रदेश को शर्मशार…

बता दें कि, गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ़ गोगी को दिल्ली पुलिस ने साल 2020 में दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। दरअसल, जितेंद्र गोगी के खिलाफ हत्या और अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे। जितेंद्र उर्फ गोगी के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होते चले गए। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने जितेंद्र को जब मकोका के तहत गिरफ्तार किया तब उसके सिर पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था।

इसके अलावा जितेंद्र उर्फ गोगी के नाम कई चर्चित हत्याकांड में भी सामने आए है। हरियाणवी की चर्चित गायिका और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या के मामले में भी जितेंद्र उर्फ गोगी का नाम सामने आया था। साथ ही नरेला में आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान की हत्या के मामले में भी जितेंद्र उर्फ गोगी का नाम आया था। इस दौरान वीरेंद्र मान को बदमाशों ने 26 गोलियां मारी थीं। साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में टिल्लू गैंग से गैंगवार हुआ था जिसमें 3 लोगों की हत्या हुई थी।