कभी भी खोले जा सकते है गांधीसागर बांध के गेट, कोटा अलर्ट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 30, 2020

कोटा: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते अब गांधीसागर बांध के गेट आज कभी भी खोले जा सकते है। मंदसौर कलक्टर मनोज पुष्प ने इस संबंध में निचले क्षेत्रों को अलर्ट किया है। साथ ही कोटा जिला प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था बनाकर रखने को कहा है।

गांधीसागर में शनिवार शाम पांच बजे तक 18 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी, इस कारण गांधीसागर के गेट खोलने पर भी निचले क्षेत्रों में कोई दिक्कत नहीं होगी। अभी राणा प्रताप सागर बांध खाली है। हालांकि जल संसाधन विभाग ने बांधों पर पानी छोड़ने से उत्पन्न स्थिति की शाम को समीक्षा की।

मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कोटा कलेक्टर से कहा है कि 1305 के बाद बांध के तीन गेट खोले जाएंगे, गरोठ एसडीएम को गांधीसागर बांध के निचले क्षेत्र में मुनादी कराने के दिए निर्देश। गांधीसागर बांध का वर्तमान में जलस्तर रात 10 बजे तक 1304.88 फीट है। कोटा जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ भी पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं। कलक्ट्री स्थित नियंत्रण कक्ष से भी बांधों के पानी की निगरानी रखी जा रही है।