इन स्टूडेंट्स को मिलेगी MPPSC Mains के लिए Free Training, ऐसे हो सकते हैं शामिल

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 30, 2022
free training of MPPSC Mains

इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग(MPPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के उत्तीर्ण अनुसूचित जाति(Scheduled Castes SC) तथा जनजाति(Scheduled Tribes ST) के युवाओं को मुख्य परीक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण(free training of MPPSC Mains) दिया जाएगा। इसके लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में आगामी एक फरवरी से प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है।

must read: उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वालों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार

प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्य श्रीमती अलका भार्गव ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऐसे युवा जिन्होंने हाल ही में घोषित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वह शामिल हो सकते हैं। इसके लिए वे शासकीय श्री अटल बिहारी वाजपेई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के पीछे स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। वे यहां से आवेदन प्राप्त कर वंही जमा भी कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में इस केंद्र में संपर्क किया जा सकता है।