जल्द ही भारत आएंगे पांच और राफेल विमान

Akanksha
Updated on:

 

नई दिल्ली: चीन से तनाव के बीच भारतीय सेना लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है। वायुसेना को जदल ही पांच और राफेल विमान मिलने वाले है। फ्रांस ने पांच और राफेल विमान भारतीय अधिकारियों को सौंप दिए है और अब जल्द ही इन्हें स्वदेश लाया जाएगा। अक्टूबर में इस दूसरी खेप के भारत पहुंचने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि पांच राफेल विमानों की पहली खेप सितंबर में भारत पहुंची थी। ये पांच राफेल विमान वायुसेना में शामिल भी हो चुके है। इन पांच विमानों के भारत आने के बाद वायुसेना के बेड़े में राफेल विमानों की कुल संख्या 10 हो जाएगी।

जुलाई महीने में मिली 5 शुरुआती राफेल को अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया गया है। राफेल फाइटर जेट को उड़ाने का जिम्मा वायुसेना में 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन को दिया गया है।

पूर्वी लद्दाख में चीन से चल रहे तनाव के बीच लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर राफेल लगातार सरहदों की निगरानी कर रहा है। राफेल की गर्जना से ही दुश्मन कांप उठा है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस राफेल ने एलएसी पर चीन के हर हौसले को पस्त कर दिया है।

फ्रांस से राफेल की दूसरी खेप आने के बाद इन्हें पश्चिम बंगाल के कलईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। चीन से लगती पूर्वी सीमा की सुरक्षा के लिए 4.5 फोर्थ जेनरेशन के इस फाइटर जेट को बंगाल में तैनात किया जाएगा ताकि चीन कोई चाल ना चल सके।

राफेल फाइटर जेट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि बिना दुश्मन देश की सीमा में घुसे चीन और पाकिस्तान में यह 600 किलोमीटर दूर तक के टारगेट को आसानी से तबाह कर सकता है। इस फाइटर जेट में बिना धरती पर उतरे हवा में ही ईंधन भरा जा सकता है। एयर स्ट्राइक के लिए इसे बेहद जबरदस्त माना जाता है।