फरवरी अंत या मार्च की शुरुआत में हो सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव : पूर्व महापौर मोघे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 25, 2020

इंदौर : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. नए साल के शुरुआती माह में निकाय चुनाव आयोजित होने जा रहे हैं. फिलहाल इस संबंध में आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. हालांकि राजनीतिक दलों ने मैदान में उतरकर मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही इसके लिए अपनी कमर कास ली है.


इंदौर के पूर्व महापौर और वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे ने कहा है कि, हमारे पास आज के समय में मेयर पद के उम्मीदवार के लिए कई चेहरे हैं और यह हमारी पार्टी की सम्पन्नता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि, एक समय था जब पार्टी उम्मीदवारों के लिए तरसती थी, उम्मीदवार नहीं मिलते थे, लेकिन आज ढेरों उम्मीदवार हमारे पास मौजूद हैं. मुझे इस बात की प्रसन्नता है.

शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए मोघे ने यह उम्मीद भी जताई कि, नगरीय निकाय चुनाव फरवरी के अंत में या मार्च की शुरुआत में हो सकते हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि, भाजपा की ओर से मेयर पद के लिए कैसा और कौन उम्मीदवार होगा तो इस सवाल के जवाब में कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि, मेयर उम्मीदवार कैसा होगा यह तय करने का हक हमारी पार्टी की स्टेट इलेक्शन कमेटी का है और मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं.