मध्य प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र हार्डिया कोरोना पॉजिटिव

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 2, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा वरिष्ठ विधायक महेंद्र हार्डिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की सूचना उन्होंने खुद दी और उनके संपर्क में आए लोगों से उन्होंने कहा है कि वे भी अपनी जांच करा लें.

उल्लेखनीय है कि महेंद्र बाबा कोरोना काल में भी लगातार अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को सहयोग पहुंचाने में सक्रिय रहे यहां तक की मई और जून माह में भी महेंद्र बाबा के द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को भोजन तथा राशन सामग्री पहुंचाई गई.