पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोरोना महामारी के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 23, 2020
kamalnath

कोरोना महामारी के इस दौर में अप्रजातांत्रिक महामारी के संदर्भ में ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा पत्र….


जिन राज्यों में विपक्ष की सरकारें हैं , उन्हें अनैतिक तरीके से गिराया जा रहा है। अभी भी मध्य प्रदेश में सरकार गिराने के बाद भी कांग्रेस के विधायकों को प्रलोभन देकर , उनके इस्तीफे कराकर , भाजपा में शामिल कराया जा रहा है , प्रदेश पर उपचुनाव का बोझ डाला जा रहा है।
इससे प्रजातांत्रिक व्यवस्था नष्ट हो रही है।

पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से किया आग्रह , उन अवसरवादी नेताओं को अपनी सरकार और दल में कोई स्थान नहीं देवें , जिन पर प्रजातांत्रिक मूल्यों का सौदा करने का आरोप है ताकि लोकतांत्रिक मूल्य जीवित रह सके।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोरोना महामारी के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोरोना महामारी के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र