अतीक-अशरफ की हत्या के बाद पहली बार CM योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा- अब कोई माफिया किसी को डरा नहीं सकता

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 18, 2023

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ा बयान दिया है। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यूपी में अब कानून का राज है। कोई माफिया किसी को डरा नहीं सकता। बिना किसी का नाम लिए ही सीएम योगी ने कहा कि अब कोई माफिया किसी को डरा या धमका नहीं सकता।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश अब दंगा मुक्त राज्य है। राज्य में अब कानून का राज है। योगी आदित्यनाथ का ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब हाल ही में हुए उमेश पाल मर्डर केस में यूपी पुलिस ने एक्शन तेज किया है। बताया गया है कि प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सीएम का यह पहला बयान है।

Also Read – खातेगांव पहुंचे पूर्व CM कमलनाथ, 30 साल बाद एक बार फिर आमसभा को किया संबोधित

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर लगे दंगे के राज्य के कलंक को हम मिटा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब कोई अपराधी व्यापारियों को धमका नहीं सकता है. उत्तरप्रदेश सरकार आप सभी निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है। 2017 से पहले यूपी दंगे के लिए जाना जाता था। हर दूसरे दिन दंगा होता था। आज किसी जनपद के नाम से यूपी में डरने की आवश्यकता नहीं है।