रक्तदान की जागरूकता के लिए तय की कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 12, 2021

यकीन नही होता ना, पर वायनाड (केरला) के रहने वाले 23 वर्षीय मेलविन थॉमस जी सच में ऐसा कर रहे हैं और रोज़ करीब 50 km पैदल चलते हुए पिछले 63 दिनों में कन्याकुमारी से इंदौर तक आ गए हैं। मेरे मित्र विशाल ठाकुर जी को राजस्थान से एक मित्र मेवा सिंह जी से कल शाम करीब 7:30 बजे इनके बारे में जानकारी मिली, जो उन्होंने मुझे बताई। मेलविन से फ़ोन पर बात करके तुरन्त उनसे मिलने जाने और उनके इस मानवसेवा के मिशन को गहराई से समझने का तथा मेरे परम मित्र दीपेश मुन्नालाल जी यादव के माध्यम से उनके होटल पर मेलविन के नि:शुल्क रुकने और डिनर आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था करवाने का अवसर मिला।

ALSO READ: Indore: वरिष्ठ मीडिया विशेषज्ञ और MCU के कुलपति ने की मीडिया से बातचीत

इतनी कम उम्र में भी मेलविन जिस तरह से सेवा कर रहे हैं वो बहुत ही प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। मैं, अपने इंदौर और सम्पूर्ण भारत के समाजसेवी साथियों की मदद से आगे भी उनके इस मिशन में सहयोग करने का प्रयास करूँगा। मेलविन आज भी इंदौर में है। आप भी उनसे 09633432982 पर संपर्क करके जुड़ सकते हैं और उनका हौसला बड़ा सकते हैं।