नहीं रहे फुटबॉलर मेराडोना, सौरव गांगुली ने कहा- मैं सिर्फ आपके लिए फुटबॉल देखा करता था

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। बुधवार को अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मेराडोना का निधन हो गया है। वही, रॉयटर्स के मुताबिक उनका निधन हार्टअटैक से हुआ है। बता दे कि, मेराडोना लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। वही, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रेन में क्लॉट की वजह से उन्हें सर्जरी से होकर गुजरना पड़ा था।

मेराडोना के निधन के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट कर कहा कि “मेरा हीरो नहीं रहा. मैं सिर्फ आपके लिए फुटबॉल देखा करता था।”

बता दे कि, अर्जेंटीना को 1986 फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताने में मेराडोना ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने साल 1976 में फुटबॉल की दुनिया में अपना कदम रखा था। इसके एक दशक बाद उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना ने 1986 का विश्व कप जीता था। जिसके बाद उन्होंने फुटबॉल के इतिहास के दो यादगार पल भी दिए।

बता दे कि, अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में 9 फीट ऊंची उनकी प्रतिमा लगी है। साल 2018 में उनके 58वें जन्मदिन का जश्न मनाते हुए उनकी पहली कांसे की प्रतिमा का अनावरण किया गया था।