कोरोना के कहर में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 09 हजार नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 9, 2021
Gujarat Corona

देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटे में देशभर में करीब 09 हजार, 419 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, करीब 159 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 8 हजार, 251 दर्ज की गई.

आज यानी गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना का कहर 0.73 प्रतिशत रहा. पिछले 66 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। इस समय देश में 94 हजार, 742 एक्टिव मामले हैं।