MP

मंत्रिमंडल गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक, दिए मुख्यटास्क

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 2, 2020

भोपाल- शिवराज सरकार में आज 28 नए मंत्री शामिल हुए, साथ ही भोपाल के राजभवन में प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपिनियता की शपत ली। 20 ने कैबिनेट और 8 ने राजमंत्री पद की शपत ली। अब मंत्रिमंडल में कुल 33 मंत्री हो गए है।
शिवराज सिंह ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियो की बैठक ली और सभी को बधाई दी और कहा कि ना मै चैन से बैठूंगा और ना ही मंत्रियो को चैन से बैठने दूंगा। हमें लगातार काम करना है।
पहली कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी मंत्रियो को मुख्य टास्क दिए:

  • जो काम प्रदेश की भलाई के लिए हो, वह निर्विध्न रूप से पूरे किए जाएं. हमें परिश्रम की पराकाष्ठा दिखानी होगी|
  • सरकार का एक भी क्षण व्यर्थ न जाए, क्योंकि अब जो क्षण है वो जनता के हैं|
  • आप सब यह तय करें कि कोई भी स्वागत न कराए. कोरोनाकाल चल रहा है, इसलिए स्वागत न करें, भीड़ न जुटाएं|
  • न मैं चैन से बैठूंगा और न आप लोगो को बैठने दूंगा|
  • यह कैबिनेट एक परिवार है. पहले भी कैबिनेट परिवार थी, सरकार भी परिवार की तरह चलाई है|
  • भ्रष्टाचार न करने की हिदायत देते हुए सीएम ने कहा कि पारदर्शी प्रमाणिकता से काम हों|
  • आप लोग काम बहुत करें, मगर तनाव बिलकुल न लें. थोड़ा वक्त अपने लिए भी निकालें|
  • दो दिन भोपाल के लिए रखें, इसके लिए सोमवार-मंगलवार उपयुक्त रहेगा. सोमवार को विभाग की समीक्षा करें, मंगलवार को कैबिनेट बैठक होगी|
  • दिनचर्या और व्यवस्था ऐसी रहे कि काम को और कार्यकर्ताओं के लिए पर्याप्त समय रहे|
  • सीएम ने सभी मंत्रियों से कार्यकर्ताओं को रिस्पांस बराबर देते रहने का भी आग्रह किया|