जबलपुर में भड़की बजरंग दल को बैन करने की आग, कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़

जबलपुर। कर्नाटक चुनाव का घोषणा पत्र कांग्रेस के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा देशभर में उग्र विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बजरंग दल को बैन करने की आग कर्नाटक के बाद अब जबलपुर में भड़क उठी। जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस दफ्तर में घुसकर भारी हंगामा और तोड़फोड़ की है।

बजरंगियों ने ना केवल कार्यलय में तोड़फोड़ की बल्कि वहां लगे पोस्टर भी फाड़ दिए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया था। आज बजरंग दल के कार्यकर्ता जबलपुर के कांग्रेस कमेटी के बलदेव बाग स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ करने पहुंचे।

Also Read – पटना हाईकोर्ट से नीतीश सरकार को बड़ा झटका, जातीय जनगणना पर लगी रोक

जबलपुर में भड़की बजरंग दल को बैन करने की आग, कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि, प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस दफ्तर के साथ-साथ निजी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया है। बजरंग दल को बैन करने की मांग देशभर में तेज हो गई है। हैरत की बात है कि इस पूरे हंगामे के दौरान जबलपुर पुलिस मौके नदारद दिखी। हालांकि तोड़फोड़ की सूचना जैसे ही पुलिस को पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।