फिल्म अभिनेता रविन्द्र ठाकुर ने कहा- सोशल मीडिया से दुनिया पास आ गई और इंसान अपनो से कोसो दुर हो गए

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 25, 2022

शिवनेरी फाउंडेशन स्कूल व जूनियर कॉलेज के “एनुअल डे सेलिब्रेशन ऑफ सोशल मीडिया” के प्रोग्राम में चीफ गेस्ट फिल्म अभिनेता रविन्द्र ठाकुर के सानिध्य में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया और प्रोग्राम को संबोधित करते हुए।चीफ गेस्ट अभिनेता रविंद्र ठाकुर ने सोशल मीडिया के ऊपर बहुत अच्छी बात कही।रविंद्र ठाकुर ने कहा सोशल मीडिया से दुनिया तो पास आ गई है पर इंसान कोसों दूर चले गये।

ये भी पढ़े : 201 गांवों को शिवराज सरकार की बड़ी सौगात, MP के इस जिले में शुरू होगी ये नई योजना

सेलिब्रेशन प्रोग्राम में स्कूल व कॉलेज के पदाधिकारी, अध्यक्ष डॉ. सरस्वती कनसे सचिव शुभंकर कनसे, सीईओ श्रद्धा कनसे, कैंपस प्रभारी राजेंद्र मुरादे, प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेश्वर पताडे भी उपस्थित रहे