राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना कहा – आज देश में जवान के सामने खड़ा है किसान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 28, 2020

शनिवार को विपक्ष ने देश में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी एवं प्रधानमंत्री पर जम से हमला बोला है। एक तरफ जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान के खिलाफ सरकार के रवैये को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहंकार बताया तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार खरबपति मित्रों के लिए कालीन बिछाती है लेकिन अगर किसान दिल्ली आ रहा है तो उसके रास्ते खोद दिए जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने मोदी को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया कि बड़ी ही दुखद फ़ोटो है. हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था, लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया।

वहीं प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी राज में देश की व्यवस्था को देखिए। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के खरबपति मित्र दिल्ली आते हैं तो उनके लिए लाल कालीन डाली जाती है. मगर किसानों के लिए दिल्ली आने के रास्ते खोदे जा रहे हैं. दिल्ली किसानों के खिलाफ कानून बनाए वह ठीक, मगर सरकार को अपनी बात सुनाने किसान दिल्ली आए तो वह गलत?