किसान आंदोलन: पंजाब में उग्र हुआ कृषि कानून का विरोध, बीजेपी दफ्तर में भारी तोड़ फोड़

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 25, 2020

पिछले 4 हफ्ते से चल रहे किसान आंदोलन अब पंजाब में उग्र रूप लेने लगा है। किसानों का आंदोलन अब तेज होने लगा है। आज लुधियाना में किसानों द्वारा एक रिलायंस के पेट्रोल पम्प को घेरा गया। यह पेट्रोल पंप शहर के पॉश इलाके दुगरी में स्थित है। यहां पर किसी को को भी पेट्रोल या डीजल डलवाने नहीं दिया जा रहा। इस घेराव में बैठे किसानों ने बताया कि दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों की उन्हें चिंता है और उन्हीं के समर्थन में उन्होंने यह कदम उठाया है।

यहाँ पर प्रदर्शन कर रहे किसानो का कहना है कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द अब इस काले कानून को वापस लेना चाहिए। इस प्रदर्शन के दौरान धरने के मैं शामिल लोगो का कहना है कि नों के लिए हम ढेर सारी वस्तुएं लेकर बॉर्डर पर तो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने शहरों में भी दबाब बना रहे है, जिस से केंद्र सरकार के ऊपर यह कानून को वापस लेने का दबाब बने।

वहीं पंजाब में नाराज किसानों द्वारा बीजेपी के दफ्तर को तोडा गया है। इस दौरान मार्ग में किसानों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई।