कल पीएम मोदी का पुतला फूकेंगे, 8 दिसंबर को भारत बंद : भारतीय किसान संघ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 4, 2020

नई दिल्ली : दिल्ली की सीमाओं पर बीते नौ दिनों से जारी किसान आंदोलन के बीच भारतीय किसान संघ ने एक बड़ा ऐलान किया है. किसान संघ ने कहा है कि 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका काएगा. वहीं किसान संघ ने एक और बड़ा एलान करते हुए 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.

भारतीय किसान यूनियन (BKU-Lakhowal) के महासचिव, एचएस लखोवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कल की बैठक में हमने सरकार से कहा कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. लखोवाल ने कहा कि देशभर में शनिवार को पीएम मोदी के पुतले फूंके जाएंगे. जबकि 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है.

टिकैत का बयान…

किसान नेता राकेश टिकैत ने भी भारत बंद का समर्थन किया है और उन्होंने भी इस पर बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने इसे लेकर कहा है कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि शनिवार को सरकार के साथ जो तीसरी बैठक होगी उसमे भी हम हिस्सा लेंगे.

ममता ने की किसानों से बात, सिंधु बॉर्डर पहुंचें टीएमसी संसद डेरेक ओ ब्रायन…

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी किसानों को अपना खुला समर्थन दिया है और सीएम ने फोन पर किसानों से भी चर्चा की है. सिंधु बॉर्डर पर शुक्रवार को टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पहुंचें और उन्होंने इस दौरान किसानों के बीच चार घंटे का समय बिताया. जबकि ब्रायन ने किसानों से ममता बनर्जी की बात भी कराई. किसानों से बात करते हुए ममता ने उन्हें अपना समर्थन दिया.

कल फिर किसानों और सरकार की बैठक…

बता दें कि किसान केंद्र सरकार के बीते दिनों लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि ये कानून सरकार वापस लें. एक दिसंबर को इसके तहत सरकार और किसानों के बीच बैठक हुई थी, जो कि बेनतीजा रही थी. वहीं कल एक बार फिर दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच बैठक हुई, लेकिन यह बैठक भी बेनतीजा रही. अब एक बार फिर कल सरकार और किसान इस विषय पर बातचीत करेंगे.