शिवराज का राहुल से सवाल, पूछा- बताओ भिंडी कैसे लगती है, प्याज को लेकर भी कसा तंज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 15, 2020

भोपाल : देश में जारी किसान आंदोलन के बीच नेताओं में भी ज़ुबानी जंग भी जारी है. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे लेकर अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस के वायनाड से सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे ये बता दें कि भिंडी कैसे लगती है. वो लोग विरोध कर रहे हैं जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर उगता है या नीचे.

शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस नेता पर जमकर बरसते हुए दिखें. उन्होंने कहा कि, वे लोग केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, जिन्होंने न गांव देखा, न पगडंडियां देखी, न गांव की गालियां देखी. उन्होंने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि वे ये बता दें कि भिंडी कैसे लगती है. उन्हें ये भी नहीं पता है कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे.

शिवराज का राहुल से सवाल, पूछा- बताओ भिंडी कैसे लगती है, प्याज को लेकर भी कसा तंज

मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के किसान सम्मलेन के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और इस दौरान वे कांग्रेस पर हमलाव दिखें. उन्होंने सम्मलेन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामना नहीं कर सकते है वे भी इस किसान आंदोलन की आड़ में घडीला की तरह आंसू बहा रहे हैं. मोदी का नामा सुनकर इन लोगों का पसीना छूट जाता है. ये लोग किसानों के कंधों पर रखकर बंदूक चला रहे हैं.

राहुल गांधी पर आरोप लगते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, वे और उनके साथी नहीं चाहते हैं कि भारत का किसान सशक्त हो और वो आत्मनिर्भर बने. शिवराज सिंह ने इस दौरान केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने मना कि ये नए कृषि कानून कृषि के क्षेत्र में बुनियादी परिवर्तन लाने में सफ़ल होंगे. गौरतलब है कि, बीते 20 दिनों से केंद्र के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर पंजाब और हरियाणा के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार इन नए कानूनों को रद्द कर दें. जबकि सरकार ने इन नए कृषि कानूनों को रद्द करने से साफ़ इंकार कर दिया है.