किसान आंदोलन: सरकार जहां चाहे वहां बातचीत को तैयार हैं- किसान नेता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 21, 2020

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर डेट किसानों का अभी भी जारी ही। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन खत्म करने को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है। किसान नेता का कहना है कि सरकार आंदोलन को लंबा खींचना चाहती है, इसलिए किसान नेताओं से बातचीत करना नहीं चाहती है। वह कहते हैं कि सरकार जहां भी चाहे वहां किसान नेता बातचीत के लिए आ जाएंगे। भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं और उनका कहना है कि सरकार जब तक नए कृषि कानून को वापस नहीं लेगी, किसान तब तक वापस नहीं होंगे।

वही, उन्होंने कहा कि, “ये (सरकार) कह रहे हैं कि हम कानून वापस नहीं लेंगे और हमने कह दिया है हम घर वापस नहीं जाएंगे।” राकेश टिकैत ने आगे कहा कि, “देश का किसान कमजोर नहीं है और वह अपने हक की लड़ाई में पीछे नहीं हटने वाला है। सरकार ने किसान संगठनों के नेताओं को उनकी सभी मांगों के संबंध में बिंदुवार प्रस्ताव भेजा है और उन्हें अगले दौर की बातचीत के लिए बुलाने के लिए उनसे तारीख बताने को कहा है।”

बीकेयू नेता टिकैत ने कहा कि, सरकार के पास सारे तंत्र हैं वह जब जाहे बात कर सकती है, लेकिन सरकार बात नहीं करना चाहती है। उन्होंने इस संबंध में सरकार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।

वही जब टिकैत से पूछा गया कि, क्या फिक्की सभागार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से किसान बातचीत करने को तैयार हैं। उन्होंने जवाब के तौर पर कहा कि, हमने कहा है कि हमें जहां भी कहेंगे हम वहां आ जाएंगे, लेकिन सरकार तो बात करना ही नहीं चाहती है।