किसान आंदोलन: किसानों से बोले गृह मंत्री, आपकी आय दोगुना करने का रखा लक्ष्य

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। किसान आंदोलन का आज 22वां दिन है, और किसान राजधानी की बॉर्डर पर डटे है। इसी कड़ी में गुरुवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चिट्ठी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आग्रह किया था। वही प्रधानमंत्री के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों से अपील की है कि मैं किसान भाइयों को विश्वास दिलाता हूं कि देश में अगर कोई आपके हितों के बारे में सोचता है और आपकी आय को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा कर सकता है तो वो सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी जी हैं।

उन्होंने कहा कि, 60 साल तक आपके अधिकारों को लूटने वाले लोग आपको सिर्फ गुमराह कर रहें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘किसानों की आय को बढ़ाने के लिए जितने काम 6 दशकों तक नहीं हुए उससे अधिक नरेंद्र मोदी जी ने 6 वर्षों में किये हैं। कृषि सुधारों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर जी का यह पत्र मोदी सरकार की किसानों के हितों के प्रति समर्पण और संवेदनशीलता को दर्शता है।’

बता दे कि, इससे पहले पीएम मोदी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किसानों के नाम लिखे पत्र को उनके ”विनम्र संवाद का प्रयास” है तोमर ने पत्र के माध्यम से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से आग्रह किया कि वे ”राजनीतिक स्वार्थ” के लिए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ फैलाये जा रहे भ्रम से बचें।