‘आप’ के घेरे में आए अमरिंदर, केजरीवाल बोले- ‘अगर ये सब पता है तो मुझ पर झूठे आरोप क्यों लगाए’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 2, 2020
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ हो रहे किसान आंदोलन को लेकर देश के बड़े-बड़े नेता आमने-सामने हैं. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है और उन्होंने कथित रूप से अमरिंदर सिंह पर खुद को झूठा साबित करने के आरोप लगाए हैं.


बता दें कि हाल ही में दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा था कि दिल्ली में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लागू कर दिया गया है और दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस बात का सबूत दे दिया है कि वह किसान विरोधी सरकार है. अमरिंदर के इस बयान पर अब केजरीवाल ने पलटवार किया है.

केजरीवाल ने कहा कि अमरिंदर केंद्र सरकार की कमेटी में शामिल थे और उनकी पास कई मौके इस दौरान आए कि वे इन कानूनों को रोक देते. आज हम पूछते है, पंजाब की जनता पूछती है, तब इन कानूनों को क्यों नहीं रोका गया. उस समय इनके विरोध में सामने क्यों नहीं आए. तब इन्हें रोका जाना चाहिए था.

केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मुहर के बाद कृषि बिल कानून में तब्दील हो गए और फिर इन्हें कोई भी राज्य सरकार अपने यहां लागू करवाने से नहीं रोक सकती है. अगर अमरिंदर सिंह इनके बारे में सब कुछ पहले से ही जानते थे तो फिर उन्होंने मुझ पर झूठे आरोप क्यों लगाए. केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा है कि मेरी यह मांग है कि किसानों की मांग को माने और एमएसपी की गारंटी को लिखित रूप में दे. मैं इस मामले पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं चाहता हूं और न ही इस तह की राजनीति अन्य किसी से होने देना चाहता हूं.