थलापति विजय को देखने के लिए फैंस हुए बेकाबू, एक्टर की कार के शीशे टूटे, वीडियो हुआ Viral

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 19, 2024

Thalapathy Vijay Viral Video : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इस बीच थलापति विजय आज अपनी फिल्म GOAT के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुए की एक्टर सुबह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।



दरअसल, थलापति विजय जैसे ही वो एयरपोर्ट पर पहुंचे, इस दौरान पहले से मौजूद फैंस ने उनका स्वागत किया। लेकिन कुछ फैंस इतने उत्साहित हो गए कि वो एक्टर की गाड़ी पर चढ़ गए, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


बता दें कि, फैंस को जैसे ही उनके केरल आने की खबर मिली, वे खुशी से झूम उठे। इंटरनेट पर #ThalapathyVijayInKerala जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे और अभिनेता के दीदार के लिए एयरपोर्ट पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं।

फैंस की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्हें काबू करना मुश्किल हो गया। कुछ फैंस इतने उत्साहित हो गए कि उनकी कार के बोनट पर चढ़ गए। इस दौरान काफी धक्कामुक्की हुई और कार का शीशा टूट गया। गाड़ी पर डेंट भी लगे दिखे। विजय की टूटी हुई गाड़ी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।