प्रसिद्ध कवि उत्पल बैनर्जी भी हुए कोरोना से संक्रमित

Rishabh
Published:

समकालीन हिंदी कविता में अपना प्रमुख स्थान रखने वाले युवा कवि उत्पल बैनर्जी कोरोना संक्रमित हो गए हैं उल्लेखनीय है कि उत्पल बैनर्जी इंदौर के डेली कॉलेज में प्राध्यापक हैं और उनकी कविताएं देश की प्रमुख पत्रिकाओं में प्रकाशित होती हैं ।

इससे पहले हिंदी कविता के चर्चित कवि मंगलेश डबराल भी कोरोना से संक्रमित हुए और 12 दिसंबर 2020 को उनका दुखद निधन हो गया था ।

उत्पल बनर्जी के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने इंदौर के साहित्य जगत को चिंतित कर दिया है उतपल बनर्जी ने हिंदी कविताओं का अनुवाद बांग्ला भाषा में और बांग्ला की कविताओं का अनुवाद उन्होंने हिंदी में किया है ।