प्रसिद्ध कवि उत्पल बैनर्जी भी हुए कोरोना से संक्रमित

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 21, 2021
Corona

समकालीन हिंदी कविता में अपना प्रमुख स्थान रखने वाले युवा कवि उत्पल बैनर्जी कोरोना संक्रमित हो गए हैं उल्लेखनीय है कि उत्पल बैनर्जी इंदौर के डेली कॉलेज में प्राध्यापक हैं और उनकी कविताएं देश की प्रमुख पत्रिकाओं में प्रकाशित होती हैं ।

इससे पहले हिंदी कविता के चर्चित कवि मंगलेश डबराल भी कोरोना से संक्रमित हुए और 12 दिसंबर 2020 को उनका दुखद निधन हो गया था ।

उत्पल बनर्जी के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने इंदौर के साहित्य जगत को चिंतित कर दिया है उतपल बनर्जी ने हिंदी कविताओं का अनुवाद बांग्ला भाषा में और बांग्ला की कविताओं का अनुवाद उन्होंने हिंदी में किया है ।