मशहूर शायर राहत इंदौरी का हुआ निधन, कोरोना के थे शिकार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 11, 2020

इंदौर: जहा एक ओर कोरोना वायरस से मरने के आंकड़े बढ़ते जा रहे है वही मंगलवार को मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस से निधन हो गया। बता दे कि राहत इन्दोरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये खबर दी थी। जिसके बाद वे इंदौर के अरबिंदो अस्तपाल में भर्ती थे।अदब की दुनिया की मशहूर शायरी ” बुलाती है मगर जाने का नहीं” राहत इन्दोरी की मशहूर शायरियों में से एक थी।

अरविंदो अस्पताल के डायरेक्टर विनोद भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कई प्रकार की दिक्कते इलाज के दौरान सामने आई जिसमें पायलेटर निमोनिया, 70 प्रतिशत लंग खराब , कोविड पॉजेटिव, हाईपर टेशंन, डायबिटिक है। राहत इंदौरी परसो रात को किसी प्रायवेट अस्पताल से आए थे और मंगलवार को दिल का दौरा पडा और सिवियर अटैक आया। उसके बाद एक बार रिवाईव भी हुए पर अभी उनकी मृत्यु हो गयी ।

राहत इंदौरी के निधन की खबर सुन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जारी किया ट्वीट।

ख्यात शायर , प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी साहब के दुःखद निधन का समाचार सुन मैं स्तब्ध हूँ।
आज सुबह ही उनके अस्वस्थ होने का समाचार मिला , हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हो लेकिन वो हमें यूँ अचानक , असमय छोड़ जाएँगे , यह विश्वास नहीं हो रहा है।
सामाजिक सद्भाव के वे हमेशा पक्षधर रहे , उन्होंने अपनी बेजोड़ शायरी से इंदौर शहर का नाम देश भर में रोशन किया।
अदभुत कला के व्यक्तित्व राहत इंदौरी साहब के निधन पर मै अपनी ओर से परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को व उनके लाखों प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।