इंदौर के प्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजसेवी अजय चौरडिया हुए कांग्रेस में शामिल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 30, 2020

भोपाल, 30 जुलाई 2020

इंदौर के प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजसेवी अजय चौरडिया ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निवास पर पहुंचकर उनके समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कमलनाथ ने चौरडिया को कांग्रेस पार्टी का दुपट्टा पहना कर स्वागत करते हुए कहा कि इनके द्वारा विभिन्न समाजों और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से पार्टी को काफी गति और मजबूती मिलेगी।

चौरडिया ने कांग्रेस पार्टी एवं श्री कमलनाथ को विश्वास दिलाया कि वे समाज सेवा और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रशेखर भी उपस्थित थे।