कोरोनाकाल में भी लग रहे सट्टे, IPL पर 85 लाख का सट्टा, 3 सटोरिए हुए गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 28, 2020

नई दिल्ली। कोरोनाकाल में आईपीएल (indian premier league) शुरू हो चुका है। इसके साथ ही सटोरियां भी शुरू हो गए है। जिसके चलते जोधपुर की कमिशरनेट पुलिस ने छापा की कारवाई को अंजाम देते हुए आईपीएल सीरिज पर दो टीमों पर लगाए गए 85 लाख के सट्टे का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटनास्थल से बीस मोबाइल, एक एलइडी, एक लेपटॉप सहित अन्य सामग्री भी जब्त की है। लेपटॉप में करोड़ों के सट्टों का खुलासा होने की उम्मीद है।

वही, प्रशिक्षु आरपीएस आशीष कुमार ने बताया कि, मुखबिरी सूचना मिली है कि, पावटा स्थित धर्मनारायण का हत्था में रहने वाले जनार्दन वैद्य के मकान पर क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर उसके मकान पर रेड दी गई। तब मकान में आईपीएल पर सट्टा लगा रहे जनार्दन वैद्य के साथ विशाल मंगानी एवं मनीष माहेश्वरी को पकड़ा गया।आरपीएस आशीष कुमार के अनुसार आरंभिक पड़ताल में पता लगा कि पुलिस के पहुंचने तक यह लोग 85 लाख का सट्टा लगा चुके थे।

कोरोनाकाल में भी लग रहे सट्टे, IPL पर 85 लाख का सट्टा, 3 सटोरिए हुए गिरफ्तार

हालांकि मैचों और आगे आने वाले अन्य मैचों की भी बुकिंग के सम्बंध में इनसे पूछताछ की जा रही है। इनसे जोधपुर में अन्य सटोरिये के बारे में भी पूछताछ हो रही है। मौके पर एक एलइडी, लेपटॉप, कनेक्टर, 20 मोबाइल आदि जब्त किए गए है। कमिश्ररेट पुलिस की तरफ से आईपीएल शुरू होने बाद से शहर में सट्टा लगाने के मामले में धरपकड़ की यह तीसरी बड़ी कार्यवाही है ।

बता दे कि, पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेल रहे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 18 हजार रूपए भी जब्त किए गए है।