पर्यावरण प्रेमी दल ने पौधारोपण कर प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 21, 2020

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)

हमारा मानव जीवन ईश्वर प्रदत्त एक उपहार है, इस उपहार का उपहास ना हो ऐसा जीवन जीना चाहिए।

मानव जन्म कई योनि के बाद हमें मिला। यह जन्मदिन व्यक्तिगत जीवन का एक महत्वपूर्ण पर्व है। इसे यादगार बनाना चाहिए
उक्त विचार पर्यावरण प्रेमी लक्ष्मीनारायण त्रिकार ने अपने जीवन के 67 बसंत पूर्ण करने उपरांत वर्षगांठ पर सपत्नीक, नाती पीयूष एवं पर्यावरण प्रेमी दल के साथ कपिलेश्वर तीर्थ धाम पर 6 फिट पीपल के पौधारोपण करते समय व्यक्त किये।सुरक्षा की दृष्टि से ट्री गार्ड लगाकर वृक्ष बनने तक सुरक्षा का संकल्प भी लिया।

पर्यावरण प्रेमी दल ने पौधारोपण कर प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया

पर्यावरण प्रेमी नंदकिशोर सोनी ने नगर को हरा भरा बनाने के साथ-साथ ऑक्सीजन जॉन बनाने की भी बात कही। दल के वरिष्ठ विष्णु प्रसाद जोशी ने सकारात्मक सोच के साथ समर्पण भाव से अपने परिजन की पुण्यतिथि, बच्चों के जन्मदिन अथवा कोई भी मांगलिक प्रसंग को यादगार बनाने के लिए इस दौरान पौधरोपण कर प्रकृति से जुड़ने में योगदान करने को कहा।

इस अवसर पर रामनारायण टेट वाल,
मांगीलाल सोनी, प्रेम नारायण पुष्पद, अकरम पेंटर आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।