सुशांत सिंह सुसाइड केस में नए किरदार की एंट्री, जाने कौन है ये नया शख्स

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में सीबीआई ने गुरुवार को एक नए शख्स से पूछताछ की है। जिसका नाम बंटी सजदेह है। बता दे कि अभिनेता सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा, बंटी की कंपनी कॉर्नरस्टोन में सेलिब्रिटी मैनेजर के रूप में काम करती थी और बंटी कॉर्नरस्टोन कंपनी के डायरेक्टर है। वही आज सीबीआई ने बंटी से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की।

बता दे कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन कोई नयी पहेली और नए मोड़ आते जा रहे है। वही इस केस को करीबन दो महीनों से ज्यादा हो चुके है। हालांकि अभी तक केस किसी भी नतीजे पर नहीं पंहुचा है। जिसके चलते अब ये नए शख्स की एंट्री से न जाने अब ये केस कोनसा नया मोड़ लेगा। वही बता दे कि बंटी जिस कंपनी के डायरेक्टर है वही कंपनी अभिनेता सुशांत सिंह का भी काम देखती थी।

बंटी बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के भाई हैं। उन्होंने कई अभिनेत्रियों को डेट कर चुके है। बता दे कि बंटी ने अंबिका चौहान से शादी की थी जो की युवराज सिंह की मैनेजर रह चुकी है। हालांकि शादी के चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया। वही सीबीआई को बंटी से कई जानकारी मिलने की भी उम्मीद है। बता दे कि गुरुवार को सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की है। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, सुशांत के कुक नीरज सिंह, केशव और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी सवाल किए।