UP Election Result 2022: फिर लहराया भगवा, गुलाल के रंग में रंगे CM Yogi

Akanksha
Published on:

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में एक बार फिर भगवा छा गया है। भाजपा (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में एक बार फिर भारी बहुमत परचम लहराया है। हालांकि अभी भी वोटों की गिनती जारी है। कुछ सीटों के परिणाम आ चुके है तो कई सीटों पर रिजल्ट आना अभी बाकी है। 4 राज्यों में बीजेपी की इस शानदार जीत के बीच अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राजधानी लखनऊ में भाजपा कार्यालय पहुंचे।

ALSO READ: ICC Women’s World Cup: न्‍यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया, 198 के स्कोर पर सिमटी पूरी टीम

सीएम योगी (CM Yogi) की कार्यालय पहुंचते ही चारों ओर शोर-गुल शुरू हो गया और नारे लगने लगे। साथ ही इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। सीएम योगी (CM Yogi) की जीत पर गुलाल उड़ा और वो गुलाल के रंगों में रंग गए। आज शाम जब यूपी के सीएम योगी बीजेपी कार्यालय पहुंचे तो वहां की हवाओं में ख़ुशी का माहौल छाया हुआ था। इस दौरान मंच पर स्वतंत्र देव सिंह और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद थे। बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिग्गज नेताओं संग जमकर जीत की होली खेली और गुलाल में डूब गए।

https://twitter.com/AHindinews/status/1501897002254479361?s=20&t=QZUmqZYms-Q_wc3K38og-A

ALSO READ: Election Result: इन राज्यों में BJP ने बनाई कमान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये Memes

इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने पूरी प्रजा का शुक्रिया अदा किया। आपको बता दें कि, पांच राज्यों में से चार राज्यों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। रुझानों और परिणामों के मुताबिक यूपी की 403 सीटों में 268 सीटों पर बीजेपी (BJP) आगे चल रही है। बीएसपी चुनाव रुझान और परिणाम में 1 सीट पर और कांग्रेस 2 सीटें पर आगे है। समाजवादी पार्टी का गठबंधन 130 सीटों से आगे है।