भोपाल पहुंची राष्ट्रपति चुनाव की निर्वाचन सामग्री, सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर लगाए गए सशस्त्र गार्ड

President Election: भारत के राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को मतदान किया जाना है. यह 16वां राष्ट्रपति चुनाव है. चुनाव को लेकर मत पेटी, मतपत्र और बाकी निर्वाचन सामग्री भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से लेकर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला और सहायक रिटर्निंग अधिकारी बी डी सिंह परस्ते आज रात भोपाल पहुंचे.

भोपाल पहुंची राष्ट्रपति चुनाव की निर्वाचन सामग्री, सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर लगाए गए सशस्त्र गार्ड

Must Read- पं प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में हुआ बड़ा हादसा, गिरा भोजनशाला का शेड, 1 की मौत की जानकारी, कई घायल

भोपाल पहुंची राष्ट्रपति चुनाव की निर्वाचन सामग्री, सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर लगाए गए सशस्त्र गार्ड

प्रोटोकॉल और पूरी सुरक्षा के साथ विधानसभा भवन भोपाल में प्रमुख सचिव और सहायक रिटर्निंग अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह ने निर्वाचन सामग्री प्राप्त की. जांच करने के उपरांत सील्ड सामग्री स्ट्रांग रूम में रात 9:50 पर रखी गई. इस प्रक्रिया के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल उपस्थित रहे. सीसीटीवी के जरिए स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है और सशस्त्र गार्ड भी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.

राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मतदान 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक होंगे. इस मतदान में प्रदेश के सभी विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.