स्टार प्रचारक नहीं रहे कमलनाथ, चुनाव आयोग ने दिया तगड़ा झटका

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 30, 2020

भोपाल : भारतीय चुनाव आयोग ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है. जिससे कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख़्यमंत्री और वर्तमान में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को एक बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में कमलनाथ से यह दर्जा छीन लिया है.

बताया जा रहा है कि कमलनाथ द्वारा बार-बार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था. ऐसे में चुनाव आयोग ने उन्हें तगड़ा झटका देते हुए उनसे कांग्रेस के स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. हाल ही में कमलनाथ को चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की मंत्री इमरती देवी पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर नोटिस भी भेजा था.

चुनाव आयोग ने कमलनाथ को दी थी नसीहत

मध्यप्रदेश में उपचुनाव का माहौल है और ऐसे में बीते दिनों कमलनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहकर संबोधित किया था. इस पर जमकर विवाद भी हुआ था. इसके बाद चुनाव आयोग ने कमलनाथ को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर उनसे जवाब मांगा था. कमलनाथ ने कहा था कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. जवाब में कमलनाथ से आयोग ने कमलनाथ को नसीहत देते हुए कहा था कि दोबारा सार्वजानिक स्थान पर इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल न किया जाए.

10 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम…

प्रदेश में 28 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव का परिणाम 10 नवंबर को जारी किया जाएगा. बता दें कि इसी दिन बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम भी घोषित होगा. 28 सीटों के लिए मतदान 3 नवंबर को किया जाएगा.

चुनाव आयोग पर भड़कें तन्खा…

चुनाव आयोग के इस फैसले पर कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने आपत्ति जताई है. उन्होंने भड़कते हुए कहा है कि, यह कमलनाथ की सभाओं को रोकने का प्रयास है. कांग्रेस इसके ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जाएगी.