MP

खरगोन में कर्फ्यू के साए में मनेगी ईद और आखातीज

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 2, 2022
eid

इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता एक मई रविवार को रात्रि में खरगोन पहुँचे। उन्हों ने खरगोन शहर में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए खरगोन कलेक्टर और एसपी से वस्तुस्थिति जानी।
कल छूट नही होगी।

Must Read : अब Heat Wave से मिलेगी राहत, बदलाव के साथ गरजेंगे बादल

खरगोन में कर्फ्यू के साए में मनेगी ईद और आखातीज

मंगलवार को खरगोन शहर में किसी प्रकार की छूट नही रहेगी। एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि शहर की शांति के लिए सभी समुदाय के नागरिकों की सहमति से निर्णय लिया गया है। ईद की नमाज घरों में रहकर ही की जाएगी।

Must Read : अब सस्ता हुआ Dubai का टिकट, इंदौर से सिर्फ 12 हजार में कर सकेंगे सफर

गौरतलब है कि खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा में यहां के एसपी सिद्धार्थ चौधरी गोली लगने से जख्मी हो गए थे। उसके बाद भड़की हिंसा ने भयावह रूप ले लिया और देखते ही देखते आसामाजिक तत्वों ने पुरे  में हंगामा मचा दिया साथ ही कई घर भी जलाकर राख कर दिए। इसी को देखते हुए शहर में‎ पुलिस की लगातार गश्त और‎ निगरानी चल रही है।