अब Heat Wave से मिलेगी राहत, बदलाव के साथ गरजेंगे बादल

Share on:

नई दिल्ली: कुछ दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी समेत भारत के ज्यादातर राज्यों में दो से तीन हफ्ते से जारी भीषण गर्मी का दौर अब खत्म होता दिखाई दे रहा है. इसकी वजह यह है कि पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय हो गया है. वहीं, विभाग के अनुसार, एक हफ्ते में तापमान में बदलाव होगा और भीषण गर्मी से राहत भी मिलेगी।

यह भी पढ़े – अब सस्ता हुआ Dubai का टिकट, इंदौर से सिर्फ 12 हजार में कर सकेंगे सफर

दूसरी ओर उत्तर पश्चिम भारत में येलो अलर्ट है, यहां गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. साथ ही 3 मई को कई राज्यों में बारिश होने के आसार है. अगले तीन दिनों के दौरान उत्तरी भारत के तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. दूसरी ओर बारिश होने के बाद पारा फिर अपने चरम पर होगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस बार तापमान करीब 50 डिग्री के ऊपर पहुंच सकता है. जानकारी के अनुसार, कई राज्यों में तापमान 47 डिग्री से ऊपर पहुंच चूका है. वहीं, दिल्ली में भीषण गर्मी से 72 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है.

यह भी पढ़े – MP : 15 साल से 3 प्रेमिकाओं के साथ लिव-इन में था शख्स, तीनों के साथ लिए 7 फेरे

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सरकार ने एडवाइजरी जारी कर यह बताया है कि लू से कैसे अपना बचाव किया जा सकता है. सतह ही सलाह भी दी गई है कि, गर्मी के समय यानी दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घरों से बाहर न निकलें। साथ ही सूरज की तेज किरणों से अपना ख़ास कर बचाव करें। यह भी बताया गया है कि, नंगे पैर धुप में न निकलें और प्यास लगने पर भी पानी पीते रहे.