MP Weather: उत्तराखंड की बर्फबारी का असर, MP के मौसम में बदलाव

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 6, 2022

MP Weather भोपाल। उत्तराखंड में होने वाली बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश के मौसम में भी देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हल्की ठंडी हवाएं चल रही है औ इस कारण गर्मी से राहत भी लोगों ने महसूस की है। आगामी दो-तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम कभी गर्मी तो कभी हल्की ठंडी हवाओं का ही बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में होने वाली बर्फबारी का असर आगामी दो-तीन दिनों तक प्रदेश में देखने को मिलेगा और इसके चलते दिन में कभी पारा गरम तो कभी रात का पारा नीचे भी आ जाएगा।

2 दिनों तक हल्की बारिश होगी

मौसम वैज्ञानिकों ने यह बताया है कि आगामी दो दिनों तक अर्थात 7 एवं 8 मार्च को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इनमें इंदौर, उज्जैन, भोपाल के साथ ही अन्य कुछ शहर शामिल हो सकते है।

दो दिनों का पारा

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर आदि शहरों में बीते दो दिनों से रात के पारे में गिरावट तो कहीं पारे में मध्यता भी बनी हुई है। आंकड़ों के हिसाब से पचमढ़ी और रीवा जैसे शहरों में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे आंका गया तो वहीं जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल में सबसे अधिक गिरावट रही। बीती दो रात का पारा तीन से चार डिग्री गिरा हुआ दर्ज किया गया। इसी तरह इंदौर में 14 से 15 डिग्री तक पारा बना हुआ रहा।

चिकित्सकों ने कहा -सावधानी रखें

इधर चिकित्सकों ने भी नागरिकों से अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए कहा है।  चिकित्सकों का कहना है कि अभी जिस तरह से मौसम चल रहा है उसमें हल्का बुखार खांसी सर्दी और एलर्जी जैसी छोटी मोटी बीमारी लोगों को हो सकती हे। अभी दिन में गर्मी तो सुबह व शाम के समय हल्की ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है।

आईस्क्रीम से बचे, फ्रीज का पानी भी नहीं

गर्मी का मौसम होली के बाद ही शुरू होगा। यूं अभी भले ही गर्मी का मौसम पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है लेकिन बाजारों में आईस्क्रीम के अलावा गन्ने का रस और अन्य मौसमी फल बिकने लगे है। लेकिन चिकित्सकों का यह कहना है कि मौसम की मार सेहत पर हो सकती है इसलिए फिलहाल आईस्क्रीम खाने से बचना चाहिए वहीं फ्रीज के पानी से भी बचने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गई है।