7 जनवरी को शिक्षा मंत्री करेंगे बड़ी घोषणा, ट्वीट कर दी जानकारी

Akanksha
Published:

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 07 जनवरी, 2021 को IIT में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड और JEE एडवांस्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी सांझा की। पोखरियाल ने कहा कि, वे 07 जनवरी, 2021 को शाम छह बजे IIT में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड और JEE एडवांस्ड परीक्षा की तारीखों का एलान करेंगे।

बता दे कि, प्रौद्योगिकी संस्थानों यानी आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। जो छात्र जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई करते हैं, उन्हें उनकी रैंक के आधार पर जोसा काउंसलिंग के जरिये आईआईटी में प्रवेश दिया जाएगा।