उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके

पिथौरागढ़। रविवार सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ के 23 किमी दूर उत्तर-पश्चिम में बताया जा रहा है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है और गहराई 10 किमी रही है।

भूकंप से किसी तरह के नुकसान कि खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि, भूकंप के झटके रविवार सुबह करीब 8.58 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 23 किलोमीटर नॉर्थ नॉर्थ वेस्ट (North North West) था। भूकंप की तिव्रता ज्यादा नहीं थी, लेकिन लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए हैं।

Also Read – चीन की 80% आबादी कोरोना संक्रमित, सरकारी वैज्ञानिक ने किया बड़ा खुलासा

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके

जानकारी के लिए आपको बता दे कि उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath of Uttarakhand) में जमीन अपने आप अंदर धसने लगी है। भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्र के 269 परिवारों को अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। ये प्रभावित अपने भविष्य को लेकर भी चिंतित हैं। भूधंसाव से प्रभावित जोशीमठ का विस्थापन आसान नहीं है। यह चीन सीमा से लगा भारत का सीमांत नगर है।