सिंधिया का तंज- सीएम रहने के दौरान कमलनाथ के पास नहीं था कोरोना पर बैठक का समय

भोपाल: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंध्या ने एक बार फिर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सीधा निशाना साधा है। सिंध्या ने कालनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उनके पास कोरोना वायरस पर बैठक करने का समय नहीं था लेकिन आईफा अवार्ड में जाने का समय था। ऐसी स्थिति में एक फाइटर (शिवराज सिंह चौहान) सामने आया और 23 मार्च को उन्होंने राज्य की कमान अपने हाथों में संभाली और राज्य का अकेले दम पर नेतृत्व करते हुए इस वैश्विक महामारी का सामना किया।’ ज्योतिरादित्य सिंध्या जो की पहले कांग्रेस का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा था वो आज कांग्रेस पर टिपण्णी करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है।
बता दें कि मध्यप्रदेश भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मेहरबान है। हाल ही में हुए राज्य कैबिनेट के बंटवारे में भी कई अहम विभाग सिंधिया के नेताओं को दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि सिंधिया के समर्थकों को विभागों का बंटवारा उनकी पसंद के आधार पर किया गया है।साथ ही राजस्थान में राजनीतिक संकट के दौरान सचिन पायलट को लेकर सिंध्या ने कहा कि सचिन पायलट की स्थिति देखकर दुखी हूं। इससे साफ होता है कि कांग्रेस में योग्यता और काबिलियत के लिए कोई जगह नहीं है।