प्राण प्रतिष्ठा: देशभर के बाजारों में रौनक, भगवा टी शर्ट, झंडे, मूर्तियां हुई स्टाक से बाहर

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 21, 2024

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम को लेकर देश से लेकर दुनिया भर में हर्ष और उल्लास का माहौल है।ऐसे में राम भक्त अलग -अलग तरीके से पूजन अर्चन कर रहें हैं। वही पूजन सामग्री ,बैनर, पताखों की बाजारों में तंगी आ चुकी है ।

प्राण प्रतिष्ठा: देशभर के बाजारों में रौनक, भगवा टी शर्ट, झंडे, मूर्तियां हुई स्टाक से बाहर

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को लेकर उत्साह का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है, कि दुकानों पर सोने और चांदी की परत चढ़ी महंगी राम मूर्तियों की बिक्री इस कदर हो रही है कि इनका स्टॉक भी कम पड़ गया है. यहां पर जमीन की कीमत सालभर में नौ गुना बढ़ गई है।

प्राण प्रतिष्ठा: देशभर के बाजारों में रौनक, भगवा टी शर्ट, झंडे, मूर्तियां हुई स्टाक से बाहर

बात करें घरों में लगाने वालें झंडों को की तो इसको लेकर लोगों में काफी क्रेज नजर आ रहा है, इसीलिए लोग इन झंडों की खरीदारी जमकर कर रहे हैं. छोटे झंडों की कीमत जहां 300 रुपए है, तो वहीं बड़े झंडों की कीमत 800 रुपए तक है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाले दीपोत्सव को लेकर बाजारों में दीप पटाखों मोमबत्तियां खरीदने में लोग जुट चुके है।

प्राण प्रतिष्ठा: देशभर के बाजारों में रौनक, भगवा टी शर्ट, झंडे, मूर्तियां हुई स्टाक से बाहर

गौरतलब है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कल 22 जनवरी को होने वाला है और इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस आयोजन में देश के बिजनेस जगत की कई दिग्गज हस्तियों समेत करीब 8000 लोगों को आमंत्रित किया गया है.एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से लेकर अरबपति गौतम अडानी रतन टाटा आनंद महिंद्रा तक इसमें शामिल हो सकते हैं.