Drugs Case: चैट्स से NCB ने किया बड़ा खुलासा, बताया आर्यन कर रहे ड्रग्स का कारोबार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 28, 2021
aryan khan

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल और जमानत के बीच फंसे हुए हैं. आर्यन की जमानत याचिका पर दो दिन से हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. अब आज एक बार फिर आर्यन की जमानत पर सुनवाई शुरू हो गई है. ऐसे में कई दिनों से लोगों के मन में चल रहा बड़ा सवाल है कि क्या आज का दिन वो दिन होगा जब आर्यन खान इस ड्रग्स मामले के पचड़े से बाहर निकलेंगे.


अनिल सिंह ने कहा कि क्रूज पर बहुत रंगीली पार्टी होने वाले थी. उनके कम से कम गांधी जयंती के दिन ऐसा नहीं करना चाहिए था. इसपर जज सांब्रे ने कहा कि आर्यन के वकीलों का कहना है कि आर्यन ने पार्टी की ही नहीं.

एनसीबी के वकील ASG अनिल सिंह ने हाई कोर्ट में बहस के दौरान कहा है कि आर्यन खान कई साल से ड्रग्स ले रहे हैं और पेडलर से भी उनका कनेक्शन बना हुआ है. अनिल सिंह का कहना है कि आर्यन की चैट से ये बात सामने आई है कि वह ड्रग्स का कारोबार कर रहे थे. अनिल का कहना ये भी है कि आर्यन खान को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी पहले से थी.