ड्रग्स केस: नवाब मालिक के दामाद की बढ़ी मुसीबत, 18 जनवरी तक रहेंगे NCB की हिरासत में

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 14, 2021

मुंबई। ड्रग्स मामले में NCB की लगातार जांच जारी है, जिसके चलते महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को 18 जनवरी तक NCB की हिरासत में भेज दिया है। समीर खान के साथ दो अन्य आरोपियों राहिल फर्नीचरवाला और करण सजनानी को 16 जनवरी तक की हिरासत में रखा गया है। वही विशेष सरकारी वकील अतुल सर्पांडे ने बताया कि हम आगे की जांच के लिए समीर खान का फर्नीचरवाला और सजनानी से आमना-सामना कराना चाहते हैं। अतुल सर्पांडे ने कहा कि, हमें मारिजुआना और अन्य प्रोसेस्ड ड्रग्स की कुछ तस्वीरें मिली हैं जिन पर वह काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समीर खान की कुछ चैट्स से इस बात के संकेत मिले हैं वह मारिजुआना में सीबीडी तेल और अन्य रसायनों को मिलाकर कोई और ड्रग बनाने की योजना बना रहे थे।

सर्पांडे ने आगे कहा कि हमें पता चला है कि यहां करण और समीर खान के बीच कई लेन-देन हुए हैं जो कि 20 हजार रुपये से ज्यादा के थे। वह ड्रग्स की व्यावसायिक गतिविधि में शामिल था इसलिए हमने उसके खिलाफ 27ए एनडीपीएस अधिनियम लागू किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान हमें उसके फोन से कई चीजें रिकवर करनी है, हमें जो चाहिए है उसमें से सिर्फ 20% ही अभी तक रिट्रीव हो पाया है। उन्होंने बताया कि तीनों ही आरोपियों का आमना-सामना कराया जाएगा जिसके बाद जांच में तेजी आएगी।

साथ ही उन्होंने समीर खान पर राजनीतिक लक्ष्यीकरण करने की बात को खंडित का करार देते हुए कहा कि यह आरोप सच नहीं हैं। समीर खान को फॉलोअप जांच में गिरफ्तार किया गया था और जब यह जांच शुरू हुई थी तब हमें उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।