‘Dream Girl’ फिल्म की एक्ट्रेस रिंकू का कोरोना से निधन, कजिन ने दी जानकारी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: June 4, 2021

देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है ऐसे में इस बार इस लहर ने पिछले साल की मुक़ाबले ज्यादा नुक्सान पहुंचाया है, साथ ही इस नई लहर में कइयों ने अपने परिजनों को खो दिया है, ऐसा ही फिल्म इंडस्ट्री में भी हुआ है, इस बार कोरोना ने कई कलाकारों की भी जान ले ली है, ऐसे में आज आयुष्मान खुराना की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘ड्रीमगर्ल’ की एक्ट्रेस रिंकू सिंह निकुंभ का कोरोना से निधन हो गया है।

बता दें कि हालही में एक्ट्रेस कोरोना की चपेट में आ गई थी जिसके बाद से काफी समय से उनकी हालत गंभीर थी, और पिछले कुछ दिनों से वो आईसीयू में भर्ती थी जिसके बाद आज उन्होंने कोरोना से जंग हार ली और इस वायरस ने उनकी जान ले ली जिसकी ख़बर रिंकू की कजिन चंदा सिंह निकुंभ ने दी है। इतना ही नहीं रिंकू के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।

'Dream Girl' फिल्म की एक्ट्रेस रिंकू का कोरोना से निधन, कजिन ने दी जानकारी

एक्ट्रेस रिंकू को ड्रीम गर्ल फिल्म में काफी फेम मिला था साथ ही उन्हें अमेजन प्राइम की फिल्म हैलो चार्ली में देखा गया था इसके अलावा उन्होंने तव्व शोज़ में भी काम किया है।