डॉ. तोमर का बयान, कहा- मास्क न पहनने वालों का करें बहिष्कार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 15, 2020

उज्जैन : मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से मंगलवार को तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर गये। पीटीएस के नोडल डॉ.एएस तोमर ने ठीक होकर घर जा रहे लोगों से कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा यथावत है, इसीलिये इस ओर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सही समय पर इलाज मिलने से ही आज वे लोग पूर्णत: स्वस्थ हुए हैं। डॉ.तोमर ने उन्हें शुभकामनाएं दी। डॉ.तोमर ने उनसे कहा कि वे अगले 10 दिनों तक अपने घरों के अलग कमरे में रहें तथा मास्क का उपयोग अवश्य करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत: पालन करें। जो लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, उनका बायकॉट करें, क्योंकि ऐसे लोग स्वयं के साथ-साथ दूसरों के लिये भी खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। सभी लोग भोजन में परहेज बरतें, अधिक तला-गला भोजन का सेवन न करें, हरी सब्जियां, फल और आसानी से पचने वाला भोजन डाइट में शामिल करें।

डॉ.तोमर ने लोगों से कहा कि यदि उन्हें दोबारा सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण होते हैं तो तुरन्त बिना देर किये फीवर क्लिनिक में जाकर डॉक्टर को दिखायें। आज वे स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं वे फोन के माध्यम से अपने परिजनों तथा पड़ौसियों को भी यह बतायें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिये। वे अपने परिवार में छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। इन सावधानियों का जितना अधिक प्रचार-प्रसार होगा, उतनी ही आमजन में जागरूकता फैलेगी। इसके अलावा सभी लोग अपने मोबाइल पर सार्थक एप डाउनलोड करें। डॉ.तोमर द्वारा ठीक होकर जा रहे व्यक्ति से पीटीएस में इलाज के दौरान हुए अनुभव के बारे में पूछा गया। साथ ही उन्हें यहां किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई, इस बारे में भी पूछा।इस दौरान स्टाफ द्वारा तालियां बजाकर लोगों की हौसला अफज़ाई की गई और शुभकामनाएं देकर उन्हें अपने घर के लिये रवाना किया गया। रवाना होने से पहले व्यक्ति को डॉ.वसीम खान द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

इस दौरान डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.रोहित पराते, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.सुखदेव कारवना, डॉ.महेन्द्र यादव, फार्मासिस्ट श्री अमित यादव, श्री ब्रजमोहन कौशल, स्टाफ नर्स प्रांजल गुप्ता, चन्दा गरूडा, सुमन दांगी, पूजा सोलंकी, गायत्री वाडिया, कविता, टीना अहिरवार, प्रियंका परमार, अनीता टांक, एम्बरोज जॉर्ज, वाहन चालक महेश पांचाल तथा सफाई कर्मचारी सर्वश्री अभय, भूराभाई, लाखन, राहुल, राजूबाई और लोकेश मौजूद थे।